Grotek
Treatment & Prevention of Poultry Diseases with IMN Pyrophos Poultry Products
Contains multi-B group vitamins & minerals that reduce the metabolic load on birds and make them more active and healthy, improving the cellular anti-oxidant system which relieves oxidative stress. The underline concept of GROTEK is that it sensitizes the satiety centre in the bird’s brain & slows down it, so that bird’s intake increases. Other vitamins and minerals support the metabolism of increased feed intake, which spares the liver from doing extra work and does not allow fatty changes due to an increased influx of nutrients. It helps in gaining extra weight in the same feed.
Benefits
- Reduces FCR
- Improved Feed Intake
- Increase growth rates & helps in early gaining of market weight
- Make birds more fluffy & shiny
- Creates a positive impact on carcass quality
- Helps in maintaining weight during infections & recover weight after infection which lowers down in viral & CRD outbreaks
- Do not contain iron, but can be useful during E.coli infections
- Improves weight in underweight pullets & layer birds
Introduction of Grotek and its uniqueness
[⚛] Grotek is a proprietary formulation of growth-promoting vitamins minerals and some other compounds which is uniquely designed to stimulate higher growth in poultry birds.
[⚛] It helps in fast gaining of weight without increasing FCR
[⚛] Grotek is made and works on the principle of physiological harmony
[⚛] Most of the growth promoters are just a blend of vitamin B complex and certain minerals, no doubt they would increase growth under certain conditions as they fasten the metabolism of the body.
[⚛] Birds in farm conditions are not always present in stress-free environments in fact they are certainly exposed to a variety of environmental stressors
[⚛] Apart from environmental stressors birds also carry the continuous metabolic load of nutrient metabolism which becomes internal physiological stress
[⚛] If these physiological stressors are high then birds do not respond properly to growth stimulators or promoters
[⚛] Grotek harmonizes internal physiological stressors which include local inflammations, histaminic reactions, cytokine production and free radical injury to tissues and simultaneously provides cellular growth-promoting vitamin B complex and minerals
[⚛] This unique 2 phase working of Grotek makes it different from other competitive growth-promoting products
[⚛] One more salient feature of Grotek is that it does not contain iron. Normally available growth promoter in the market contains unnecessarily large amounts of iron which is harmful in bacterial infections.
[⚛] It is well-established fact that during infections body retrieves free iron from the blood and tissues and stores this in conjugation with some protein called siderophores. Iron is essential for the growth of bacteria so iron retrieval is a defence mechanism of the body.
[⚛] In India farmers as well as learned consultants use these growth promoters in almost every disease condition. These contain large amounts of iron which basically helps in bacterial growth during infection especially E.coli
[⚛] So uniqueness of Grotek is get well established from above assertions
Usage # useful in summer months when general growth goes down, helpful in resuming growth in infections when antibiotic treatment is given, works well in restoration of health and relieving stress after injections
Dose # normal dose rate of Grotek is 1g per 5kg body weight in drinking water and it should be given around 5PM in summers and 7AM in winters
Prices and ROI # – price of half kg pack of Grotek is just 600 and reduced down morbidity of various diseases, lower FCR by 0.05 to 0.1 points when used appropriately atleast 4 to 5 times in a week after 1 week of age.
- ग्रोटैक मुर्गियों में ग्रोथ के लिए एक आजमाया हुआ फॉर्मूला है जिसमे सभी तरह के विटामिन और मिनरल और कुछ अन्य विशेष तत्व हैं जो ब्रायलर मुर्गियों में ग्रोथ के लिए अत्यंत लाभकारी हैं|
- ग्रोटैक FCR को कम और ग्रोथ को बढ़ाता है|
- ग्रोटैक फिजियोलॉजिकल हारमनी के सिधांत पर काम करता है जिसका मतलब यह है यह अंदरूनी शारीरिक संतुलन को तनाव मुक्त करके शारीर की क्षमता को बढ़ाता है|
- बाज़ार में ग्रोथ के लिए मिलने वाले ज़्यादातर प्रोडक्ट सिर्फ कुछ B काम्प्लेक्स विटामिनो और मिनरल का मिक्सचर होता है, और इसमें कोई शक नहीं की वह कुछ परिस्थितियों में पक्षी की ग्रोथ को बढ़ाते भी हैं|
अपने वातावरण में उन्हें विभिन्न प्रकार के तनाव कारकों का सामना करना पड़ता है| वातावरण के तनाव के अलावा उन्हें लगातार सीड खाने से अंदरूनी मेटाबॉलिक तनाव भी होता है जिसे आंतरिक फिजियोलॉजिकल तनाव कहते हैं यदि यह फिजियोलॉजिकल तनाव अधिक होता है तो मुर्गी पर किसी तरह का ग्रोथ प्रमोटर काम नहीं करता|
ग्रोटैक मुर्गी के शरीर के अंदर तनाव पैदा करने वाले कारकों को कम करता है और शरीर की विभिन्न कार्य प्रणालियों में तालमेल बिठाता आता है| इसमें यह इन्फ्लेमेशन को कम करता है हिस्टामिनिक रिएक्शन को रोकता है, साइटिकाइन के उत्पादन को कम करता है और शरीर में फ्री रेडिकल द्वारा होने वाले ऑक्सीडेशन में व्यापक रूप से कमी लाता है| जब यह अंदरूनी तनाव कम होता है तब ग्रोथ बढ़ाने वाले बी कॉन्प्लेक्स विटामिन और मिनरल अपना काम सुचारू रूप से कर पाते हैं|
ग्रोटैक इस तरह दो पहलुओं पर काम करता है जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य ग्रोथ प्रमोटर उसे अलग करते हैं|
एक और खूबी जो ग्रुप फोर्ट के अंदर पाई जाती है वह यह है कि इसके अंदर अतिरिक्त आयरन नहीं मिलाया गया है| मार्केट में सामान्य रूप से मिलने वाले ग्रोथ प्रमोटरों में प्रचुर मात्रा में आयरन रहता है जोकि हानिकारक बैक्टीरिया से होने वाले इन्फेक्शन को बढ़ावा देता है|
यह बात लगातार अध्ययनों में साबित हुई है की ईकोलाई को बढ़ने के लिए आयरन की आवश्यकता होती है| और तो और जब शरीर में कोई इंफेक्शन पनपता है तो खून में मौजूद आयरन को शरीर सोख लेता है जिससे वह बैक्टीरिया के लिए उपलब्ध नहीं हो पाता यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का हिस्सा होता है|
भारत में जब कभी फार्म में बैक्टीरियल इनफेक्शन होता है तब फार्मर सबसे पहले ग्रोथ प्रमोटर ही लगाता है इसकी वजह यह है कि बीमारी के कारण मुर्गी दाना खाना छोड़ देती है और फार्मर इस कारण से ग्रोथ प्रमोटर देता है ताकि वह दाना खाना बढ़ा दे परंतु ग्रोथ प्रमोटर अधिक मात्रा में आयरन होने की वजह से इनफेक्शन को बढ़ाने में सहायक होते हैं और वह मोटिलिटी को कम करने के बजाय बढ़ा देते हैं|
ऊपर दिए तथ्यों से यह बात बिल्कुल साबित होती है की ग्रोटैक अन्य ग्रोथ प्रमोटर के मुकाबले अधिक सक्षम है|
ग्रोटैक इस्तेमाल करने की विधि – वैसे तो यह साल भर कारगर रहता हैपरंतु गर्मी और उमस वाले महीनों मेंयहकाफी लाभकारीशहीद हुआ है, जब इन्फेक्शन के बाद ग्रोथ कम हो जाती है उस समय ग्रोटैक मुर्गियों में नई स्फूर्ति प्रदान करता है, उसके स्वास्थ्य को दुरुस्त करता हैऔर गानेकी खपत को बढ़ाता है| इंजेक्शन लगने के बादभी हैकाफीलाभकारी रहता है|
ग्रोटैक कोवजनके हिसाब से इस्तेमाल करना चाहिएतब इस के सबसे अच्छे परिणाममिलते हैं ग्रोटैक को 1 ग्राम प्रति 5 किलोबॉडी वेट कर देना चाहिएऔर यहगर्मियों के महीने में शाम को 4:00 से 5:00और सर्दियों के महीने में सुबह 7:00 से 8:00के बीच में देना चाहिए|
Other products of IMN Pyrophos
About IMN Pyrophos
IMN Pyrophos Poultry Products believes in healing by natural products through the knowledge of advanced molecular pathways and the latest understanding of herbal pharmaceutical science. With the advancement of science, many hidden concepts of Ayurveda and herbal sciences have been unearthed and scientists and researchers are seeing them in the light of various sciences like pharmacology, biochemistry, physiology, pathology and applied nutrition. With the help of such knowledge expansion, IMN Pyrophos is constantly striving to develop its unique products for better results in poultry production.
आई. एम्.एन पाईरोफौस इस तथ्य में विश्वास रखता है की शारीरिक बीमारियों को प्राकृतिक उत्पादों से सही किया जा सकता है जिसके लिए आधुनिक मॉलिक्यूलर बायोलॉजी और फार्मास्यूटिकल विज्ञान का सहारा लिया जाता है| दिन बा दिन तरक्की करते आयुर्विज्ञान ने तकनीकी तौर पर आयुर्वेद और प्राकृतिक जड़ी बूटी विज्ञान से गहन पर्दे हटाने में मदद की है, जिसकी वजह से अब आयुर्वेद को आधुनिक विज्ञान के विभिन्न सब्जेक्टो जैसे फार्मोकोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, फिजियोलॉजी, पैथोलॉजी और अप्लाइड न्यूट्रिशन की रोशनी में देखा जा रहा है| इसी विज्ञान का विस्तार करते हुए और इसकी मदद से आई. एम्.एन पाईरोफौस निरंतर अच्छे और कारगर उत्पाद बनाने के लिए प्रयासरत रहता है जिससे पोल्ट्री उत्पादन में अच्छे परिणाम हासिल किए जा सके और मुनाफे को बढ़ाया जा सके|
Poultry Product Conception
Intensification of poultry production increases incidences of diseases in the boiler as well as the layer. Birds of all stages are susceptible and different organs are involved. Against many deadly diseases vaccines are available but due to immune system dysfunction vaccine failure increases. Other diseases like Coryza, CRD, E.coli, and Lameness are seen frequently. Many advanced antibiotics seem to be ineffective in a large number of cases. We at IMN Pyrophos developed some potent herbal blends along with the inclusion of pure extracts and effective chemical salts. Thus, reduces the chances of diseases and improves the immune status of birds so that birds could easily combat with deadly diseases as well.
पोल्ट्री व्यवसाय के बढ़ते हुए औद्योगिकरण ने मुर्गियों के ऊपर अत्यधिक उत्पादन का दबाव बहुत बढ़ा दिया है जिसके कारण बीमारियों की बहुतायत हो गई है, यह चाहे ब्रायलर मुर्गी हो या फिर लेयर मुर्गी| इन बीमारियों के लिए सभी उम्रों की मुर्गियां संवेदनशील होती हैं| यह बीमारियां विभिन्न अंगों को प्रभावित करती हैं| हालांकि कई जटिल बीमारियों के लिए टीके विकसित कर लिए गए हैं, परंतु कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से अक्सर टीके काम नहीं करते बल्कि और नुकसान पहुंचा जाते हैं| कुछ बीमारियां जैसे कोराईजा, सीआरडी, ईकोलाई और लंगड़ा पन आमतौर से देखने को मिल जाती हैं| पोल्ट्री व्यवसाय में इस्तेमाल होने वाली अधिकतर एंटीबायोटिक इन बीमारियों में निष्क्रिय साबित होती हैं| हमारी तकनीकी टीम ने आई. एम्.एन पाईरोफौस में शुद्ध जड़ी बूटियों से बने अत्यंत प्रबल उत्पाद तैयार किए हैं जिनके अंदर जड़ी बूटियों के सत, विटामिन और अन्य केमिकल इस्तेमाल किए गए हैं, जिनके बेहद कम साइड इफेक्ट मुर्गी पर पढ़ते हैं| इसीलिए मुर्गियों में बीमारी की संभावनाएं बहुत कम हो जाती हैं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यदि बीमारी आ भी जाए तो उससे लड़ने के लिए पर्याप्त शारीरिक क्षमता विकसित हो जाती है|