Ali Veterinary Wisdom (इनफार्मेशन को नीचे हिंदी में भी दिया गया है)
- What do we provide?
- Consultancy Terms & Conditions
- How you can avail my services?
Ali Veterinary Wisdom is an education platform for farmers where they can get practical knowledge of livestock and poultry farming and use that knowledge to improve the production of their animals and lower down the cost of production.
How this knowledge is provided to concern people? We help people and farmers through consultation mode, we actually help them in taking decisions related to livestock and poultry and educate them about possible pros and cons of specific decisions.
Which type of services do we provide? We provide many types of services some of which are
(1) New farm establishment – primary advise
(2) Proper planning and setup advice, step by step development of the project (end to end support)
(3) Scientific feed formulation for poultry (broilers, layers, breeders, croilers, FFG, ducks, quails and desi chicken), dairy animals (buffalos, high yielding cows and desi cows), goats (for fattening diet, dairy goats, goat kids for eid). Advice on the low-cost feed of commercial poultry (without the use of soybean). Revision of existing formulas, low FCR formula etc.
(4) Disease and health management related to WhatsApp based consultation (through telemedicine)
(5) Development of farming protocols and SOPs for livestock and poultry (for young entrepreneurs who do not know much about farming practices)
(6) Helps in development of year-round feeding schedule of dairy animals and corresponding reproductive timetable
(7) Emergency consultancy (for disease outbreaks in poultry farms)(8) Others (like monthly consultation, regular consultation)
(9) Advise on formulation of animal & poultry health supplement products like mineral mixture, vitamin premixes, digestive powder, immune boosters etc.
Charges
(1)Telephonic consultation – INR 1500/- (valid for 5 days, you can ask your primary questions related to a particular field whether to start a particular business or not)
(2)Telephonic consultation – INR 6000/- (valid till the end of the project, the best option when you have already taken a decision and need step-by-step guidance. If you already paid Rs 1500 for primary consultation and need further guidance then they will be adjusted in this and you have to pay only INR 4500/-)
(3) Consultation for the whole batch of broiler (42 days) – INR 5000/- for layers INR 3500/- per month)
(4) Feed formulation charges–
Broiler INR 4500/- for one formula (if you take all 3 i.e. pre-starter, starter, finisher INR – 12000/-),
Layer INR 4000/- (if you take all 6 i.e. Starter 1, Starter 2, Grower, PreLay, Phase 1, Phase 2 INR -22000/-),
Breeder INR 4000/- (if you take all 7 i.e. Starter, Grower, Developer, Pre Breeder, Breeder 1, Breeder 2, Male INR -24000/-),
Goat INR 4500 per formula (1 month consultation included)
Dairy Animals Feed INR 4500 per formula (lactation feed for cows and buffaloes), (1 month consultation included)
Croilers, FFG, Ducks, Desi Hen INR 4000/- per formula (2 formulation starter & finisher 7500/-)
Organic Feed for poultry and dairy animals INR 5000/- per formula
Fish feed formulation INR 5000/- per formula
(5) Telephonic consultation for health and disease management (prevention before the outbreak) – INR 1500/- (5 days)
(6) Telephonic consultation for a disease outbreak in poultry, dairy or goat farm – INR 1500/- (5 days)
(7) Product formulation INR 15000/-
Note:
Feed formulation consultation includes feed formula along with guidance in purchasing medicine, and feed ingredients that will be used in the formula, and also give health and management-related advice when this feed is given until the first batch of given formula finishes. Feed performance depends upon the quality of raw materials, our standards are time-tested and perfect for poultry and animal breeds used in India.
The vendor’s list of raw material suppliers and feed mill installers can be shared but we are not the middleman for any transaction, you will be responsible for all dealings and transactions. You should do your own research before buying anything.
In monthly consultancy, feed formulation will not be included (in this formulation can be done at 25% discount)
अली वेटरनरी विज़डम किसानो के लिए लाइवस्टॉक और पोल्ट्री फार्मिंग की शिक्षा का एक ऐसा मंच है जिससे किसान वह्वारिक वैज्ञानिक ज्ञान हांसिल करके अपने पशुओं का उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ उन पर होने वाले खर्चो को भी कम कर सकते हैं|
हम किस तरह से लोगो की मदद करते हैं ? हम कंसल्टेंसी द्वारा लोगो की सहायता करते हैं हम बुनियादी तौर पर उन्हें लाइवस्टॉक और पोल्ट्री फार्मिंग के क्षेत्र में फैसले लेने में मदद करते हैं और उससे जुड़े किसी भी फैसले के फायदे और नुकसान बताते हैं|
हम किस तरह की सर्विस देते हैं – हम कई तरह की सर्विस देते हैं जिनमे से कुछ निम्न हैं
(1) नया फार्म बनाने के लिए सलाह – पहले सवालो के जवाब जिसके बाद आप ये फैसला करते हैं की जो आप करना चाहते हैं वो आपको करना चाहिए या नहीं
(2) प्लानिंग और सेट अप करने के साथ साथ, चरण बध तरीके से आपके प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सलाह जिसमे अंत तक मदद की जाती है|
(3) वैज्ञानिक तौर पर संतुलित फीड फोर्मुले बनाये जाते हैं जैसे पोल्ट्री के लिए (ब्रायलर, लेयर, ब्रीडर, क्रोइलर, FFG, बत्तख, बटेर, देसी मुर्गी आदि), डेरी पशुओं के लिए (भैंसे, अधिक दूध देने वाली अंग्रेज़ी गाय, देसी गाय आदि), बकरियों के लिए (ईद के बकरों का वज़न बढ़ाने के लिए, दूध देने वाली बकरी के लिए), भेड़ के लिए फीड फोर्मुले
(4) मुर्गियों और पशुओं की बीमारी के लिए स्वास्थ और बीमारी सम्बन्धी परेशानियों के लिए वाट्सएप्प आधारित कंसल्टेशन (टेली मेडिसिन)
(5) नए व्यवसाइयों के लिए जिन्हें फार्मिंग का अधिक ज्ञान नहीं होता उनके लिए प्रैक्टिकल प्रोटोकॉल तैयार किया जाता है जिससे फार्मिंग करनी आसान हो जाती है|
(6) डेरी पशुओं के लिए साल भर चारे की उपलब्धता कैसे बनाये रखें और उस पोषण के साथ पशु की प्रजनन सारणी को कैसे चलायें, गलत फीडिंग के कारन डूबते हुए डेरी फार्म को दोबारा जीवित करने के लिए परामर्श
(7) इमरजेंसी की स्थिति में सलाह (जब पोल्ट्री या डेरी फार्म में अचानक से मोर्टेलिटी होने लगे या प्रोडक्शन डाउन हो जाये)
(8)अन्य (रेगुलर कंसल्टेशन)
(9) पशु या पोल्ट्री हेल्थ sap
फीस
(1) टेलेफोन पर सलाह – INR 1500/- (5 दिन के लिए वेलिड, इसमें आप वो सवाल पूँछ सकते हैं जिसे मालुम करके आप कोई भी लाइवस्टॉक या पोल्ट्री बिज़नस करने का निर्णय लेते हैं, इसमें यह भी बताया जाता है की आपके लिए क्या ठीक रहेगा)
(2) टेलेफोन पर सलाह– INR 6000/- (यह जबतक वेलिड रहता है जबतक प्रोजेक्ट इम्प्लेमेंट नहीं हो जाता, यह उन लोगो के ठीक है जो बिज़नस का निर्णय ले चुके हैं और अब सिर्फ उसे शुरू करना है जिसके लिए उन्हें चरण बद्ध मार्ग दर्शन की ज़रूरत है| इसमें यदि आप प्राइमरी सलाह के लिए 1500 रूपए दे चुके हैं और अब फार्म या कोई भी काम जिसके लिए सलाह ली गयी है उसके इच्हुक हैं शुरू तो आपके 1500 इसमें अडजस्ट हो जायेंगे और आपको सिर्फ 4500 रूपए देने होंगे)
(3) फीड फार्मूलेशन ब्रायलर फीड (एक फार्मूला के चार्ज) –
ब्रायलर INR 4500 ( यदि आप 3 फोर्मुले प्री स्टार्टर, स्टार्टर और फिनिशर लेते हैं तो INR 12000),
लेयर फीड INR एक फार्मूला के चार्ज 4000 (यदि आप 6 फोर्मुले स्टार्टर 1, स्टार्टर 2, ग्रोवर, प्री ले, फेज 1, फेज 2 सभी लेते हैं तो INR 22000),
ब्रायलर ब्रीडर एक फार्मूला के चार्ज INR 4000 (यदि आप 7 फोर्मुले स्टार्टर, ग्रोवर, डेवलपर, प्री ब्रीडर, ब्रीडर 1, ब्रीडर 2 और मेल – ये सभी लेते हैं तो INR 24000),
गोट फीड फार्मूला एक फार्मूला के चार्ज INR 4500 प्रत्येक फार्मूला
डेरी पशुओं (गाय और भैंस) का फीड INR 4500 प्रत्येक फार्मूला
क्रोइलर, बत्तख, एफ.एफ.जी, देसी मुर्गी INR 4000 प्रत्येक फार्मूला
आर्गेनिक फार्मिंग के लिए पोल्ट्री फीड INR 5000 प्रत्येक फार्मूला
फिश फीड फार्मूलेशन INR 5000 प्रत्येक फार्मूला
(4) टेलेफोन पर सलाह पशुओं के स्वास्थ और बीमारी प्रबंधन के लिए – INR 1500/- (5 days)
(5) टेलेफोन पर सलाह (इमरजेंसी सेवा) पोल्ट्री फार्म में अत्यधिक मोर्टेलिटी होने की स्थिति में या लेयर फार्म में मोर्टेलिटी या प्रोडक्शन डाउन होने की स्थिति में – INR 1500/- (5 days)
(6) कोई प्रोडक्ट बनाने के लिए सलाह – INR 15000/-
नोट
फीड फार्मूलेशन कंसल्टेशन में फोर्मुले के साथ साथ एक बैच केअंत तक हर प्रकार की कंसल्टेंसी दीजाएगी जिस बैच में वो फोर्मुला चलेगा| इसमें यदि फार्मर को आवश्यकता होगी तो फीड में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटेरियल, मशीन वगैरा को खरीदने के लिए मार्ग दर्शन दिया जायेगा| फार्मूला फार्मर के पास मौजूद सामान को देखते हुए बनाया जायेगा| फीड का परफॉरमेंस रॉ मटेरियल की क्वालिटी पर निर्भर करेगा हमारी तरफ से वैज्ञानिक मानको द्वारा परफेक्ट फीड फोर्मुलेट किया जाता है जिस की विश्वसनीयता बार बार देखि जा चुकी है| फार्मूलेशन भारत में मौजूद पोल्ट्री और पशुओं की ब्रीड के साइंटिफिक न्यूट्रीशन स्टैण्डर्ड के हिसाब से बनाया जाता है|
आप अगर चाहेंगे तो आपको रॉ मटेरियल और फीड मशीन बेचने वालो के कांटेक्ट दे दिए जायेंगे लेकिन किसी भी तरह की डील में हम कोई हिस्सा नहीं होंगे जो भी आपको लेना होगा और पैसो के लेन देन की विश्वसनीयता के आप खुद अपने विवेक से फैसला करेंगे और उसके ज़िम्मेदार आप खुद होंगे
महीने वाली कंसलटेशन में फीड फार्मूलेशन नहीं बनाया जायेगा (यदि फीड फोर्मुले की ज़रूरत होगी तो उसमे 25% डिस्काउंट दिया जायेगा)
To contact on WhatsApp click here
व्हाट्सएप्प द्वारा संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें